पंजाबी एलबम ‘बेहाल’ में नजर आएंगी पांवटा की शीतल सोढ़ी

0
241

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर की बेटी शीतल मुंबई में बड़े और छोटे पर्दे पर अपने अभिनय की चमक बिखेर रही हैं। इस बीच एक पंजाबी एलबम सांग ‘बेहाल’ में अभिनय करती नजर आएंगी। इस गीत की गोराई बीच मुंबई में शूटिंग पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही यह पंजाबी गीत लांच होगा।

पंजाबी एलबम बेहाल में सर्बजीत सिंह के साथ शीतल ।

पिता फिल्म में भूमिकाएं निभाई हैं। वह चर्चित नायक रजनीकांत, श्रद्धा कपूर और जस्सी गिल की फिल्म में काम कर चुकी हैं। शीतल ने बताया कि निदेशक मिशेल अमित पंजाबी गीत बेहाल करने को कह गीत पसंद आया, जिसके बाद गोराई बीच मुंबई में शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस पंजाबी एलबम गीत में सर्बजीत सिंह के साथ अभिनय करने का मौका मिला है। शीघ्र ही पंजाबी गीत रिलीज होगा। संवाद

पांवटा निवासी शीतल सोढ़ी ने बीकेडी स्कूल पांवटा साहिब से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है। वर्ष 2014 में डांसिंग स्टार में टॉप-6 में रहीं थीं। उन्होंने बतौर जूनियर कलाकार एमबी-25, टीवी धारावाहिकों में कुमकुम भाग्य, मेरे साईं, विघ्न हरता गणेशा, खतरा खतरा, कुंडली भाग्य, कॉमेडी शो, शक्ति अस्तित्व के एहसास की, क्राइम पेट्रोल समेत रजनीकांत की