हाये रे गर्मी 44 तापमान होने पर 28 को पाँवटा साहिब में कट जनता कहा जाये

0
74

पांवटा साहिब : ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए लगेगा विधुत कट , 40 डिग्री के पार तापमान में टाला जा सकता है कट।

Amit Kumar पांवटा साहिब।

पावटा साहिब में विद्युत विभाग ने विद्युत कट की घोषणा है। इसके कारण लोगों को 28 मई दिन मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट लोगों को खून के आंसू निकालने पर मजबूर कर देगा । जानकर मानते हैं कि गर्मी को देखते हुए यह कट टाला जा सकता है और शहर को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है । गत 06 मई दिन सोमवार को भी विभाग ने सुबह 9:00 बजे से लेकर रात करीब 8:00 तक कट लगा कर रखा था जिससे हजारों लोग अफेक्टेड हुए थे इसमें भी बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने ठेकेदार के लोग बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के कार्य करते नजर आए थे गौरतलब है की इससे पहले भी बिजली लाइन पर काम करते हुए कई लोगों की मौत हो चुकी है परंतु विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहा है ऐसे में अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं

लोगों का कहना है कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर यह बिजली का कट लगाया जाएगा ताकि कांग्रेस समर्थक ठेकेदार अपना काम निपटा सकें पांवटा साहिब का तापमान 40 डिग्री के पार हो रहा है । ऐसे में विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट हजारों लोगों को इफैक्टिड़ करेगा । इसमें बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब रहेगी । दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी ।