मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा’ संस्था द्वारा माजरा बाजार में मिला अज्ञात व्यक्ति निआसरे का आसरा आश्रम में दिलवाया आसरा

0
173

माजरा बाजार में मिला अज्ञात व्यक्ति ‘मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा’ संस्था द्वारा रेस्क्यू

जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माजरा बाजार में कई दिनों से सड़कों पर घूम रहे एक अज्ञात व्यक्ति को ‘मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा’ संस्था द्वारा रेस्क्यू किया गया है। यह व्यक्ति न बोल सकता था और न ही लिख सकता था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था।
‘मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा’ संस्था के सदस्यों ने माजरा पुलिस थाना प्रभारी से संपर्क कर इस व्यक्ति को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कराने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद, उसे निआशरे का आसरा आश्रम में छोड़ा गया है, जहां अब उसका इलाज हो सकेगा।

संस्था के सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की है कि यह व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट सके। संस्था की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।
यह व्यक्ति माजरा बाजार में काफ़ी दिनों से सड़कों पर घूम रहा था जो कुछ भी नहीं बोल सकता और ना ही कुछ लिख सकता है तथा इस व्यक्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी

मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा पुलिस थाना प्रभारी से निवेदन कर इस व्यक्ति को रेस्क्यू करवा कर आज निआसरे का आसरा आश्रम में छोड़ आए है.अब इस व्यक्ति का इलाज हो पाएगा हम भगवान से यही प्रार्थना करते है कि यह अति शीघ्र स्वस्थ हो कर अपने घर जा सके …

नोट संस्था के संचालक डॉ अनुराग गुप्ता ने कहा कि अगर आप सभी के आस पास क्षेत्र में कोई भी बे सहारा व्यक्ति है तो वह मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था से संपर्क कर सकते है

पाँवटा साहिब क्षेत्र में कोई भी इस तरह का आश्रम नहीं है जहाँ पर बे सहारा लोगो के खाने पीने व रहने की सुविधाउपलब्ध करवाई जा सके इसके लिए मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था 10 अगस्त को अपने तीसरे स्थापना दिवस पर खुशियों का घर जिसमें असहाय लोग रह सकेंगे उनके लिए ख़ुशियो का घर का शिलान्यास करवाने जा रहा है