मेरा गावँ मेरा देश संस्था द्वारा संचालित माजरा में खुशियों का बैंक में बारिश का पानी व मलवा घुसने से हुआ भारी नुकसान

0
2

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सौजन्य से संचालित खुशियों का बैंक माजरा में बारिश की वजह से कमरे में पानी के साथ मिट्टी मलबे से पूरा कमरा भर गया जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ खुशियों के बैंक में जमा हुआ सामान पानी की वजह से खराब हो गया है
खुशियों का सहारा योजना से जुड़े बच्चों के लिए खुशियों का बैंक में कॉपी किताबें जूते इत्यादि खरीद कर रखे गए थे जो की पानी की वजह से सब खराब हो गए अन्य सामान जो एकत्रित करके रखा गया था सब इस बारिश की वजह से खराब हो गया है आज खुशियों के बैंक का सब सामान बाहर निकाल कर संस्था के सदस्यों द्वारा सफाई की गई
तथा जो सामान किसी के इस्तेमाल होने वाला है उसको अलग करके स्लम एरिया में बांटने के लिए एकत्रित करके रखा गया जबकि बारिश से पहले ही सारे सामान को अलग करके बेंच व फोल्डिंग इत्यादि पर ऊंचा करके रखा गया था किंतु इसके बावजूद भी पानी इतना ज्यादा भर गया कि वह सामान ऊपर रख रखे हुए भी खराब हुआ