: रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की बैठक एसडीएम विवेक महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। इस बैठक में पिछले वर्ष का भी बजट पारित किया गया और वर्ष 2022-23 के बजट को भी पारित किया गया। इस बार 80 लाख के लगभग का बजट पारित किया गया।4 लाख की राशि मरम्मत और एएमसी मशीनरी और उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे। नई मशीनरी के लिए 5 लाख, फर्नीचर 2 लाख, वेतन और प्रिटिंग पर 4-4 लाख, मोटर व्हीकल पीओएल पर 5 लाख, सीटी स्कैन के लिए 3 लाख की राशि रखी गई है। अब गर्भवती महिलाओं के टेस्ट निशुल्क साईं हॉस्पिटल में होंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से 325 साईं अस्पताल को दिए जाएंगे। दवाइयों इमरजेंसी और आयुष्मान आदि पर साढ़े 7 लाख खर्च होंगे। लैब के लिए 4 लाख का प्रावधान रखा गया है। डिजिटल एक्स रे के लिए 2 लाख खर्च होंगे। इस बार इस बार मेडिकल फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस फीस को 300 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है इसके अलावा फर्स्ट एड के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को भी 200 रुपए से 500 कर दिया गया है। स्पेशल वार्ड चार्जेस भी 700 से बढ़ाकर साढ़े 7 सौ किया गया है। इस बैठक में बीएमओ अजय देओल, सिविल अस्पताल के प्रभारी अमिताभ जैन,डॉक्टर एवी राघव बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, नगर परिषद की चेयरमैन निर्मल कौर, दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर हेमा शर्मा और नरेश खापडा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
Leave a Reply