हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, HC के आदेशों के बाद एक साथ 93 डॉक्टरों की हुई ट्रांसफर

0
29

– DOCTORS TRANSFER IN HIMACHAL
हिमाचल में डॉक्टरों की ट्रांसफर हुई है. हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने ये ट्रांसफर की है.
ko
शिमला: राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की ट्रांसफर की है. देविंद्र शर्मा व अन्य बनाम राज्य सरकार के हाईकोर्ट में केस की सुनवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन मेडिकल अफसरों के तबादले किए हैं.

इसमें डॉ. हितेंद्र को पीएचसी टापरी से पीएचसी स्पीलो, डॉ. मोहन लाल को सीएचसी सांशा से पीएचसी गैमूर, डॉ. धीरज बंसल को सीएचसी सांशा से पीएचसी थाटीबीड़, डॉ. राम सिंह को पीएचसी गोंदला से पीएचसी ऊरटू, डॉ. लवीर वर्मा को जोगिंद्रनगर से पीएचसी सैंज बागड़ा, डॉ. अक्षित शर्मा को मॉडल पीएचसी भडेवर से पीएचसी माहोग, डॉ. शिवानी को पीएचसी बग्गी से पीएचसी थाटा, डॉ. ईशिता ठाकुर को पीएचसी चौक से पीएचसी तत्तापानी, डॉ.अजय सांगला को पीएचसी सेहो से पीएचसी सेरी बंगला, डॉ. गौवर को पीएचसी मनियारा से पीएचसी दारचा, डॉ. ईशान भारद्वाज को पीएचसी बसाल से पीएचसी बालीवाल, डॉ. पल्लवी को पीएचसी कटलाह से पीएचसी छैला.
डॉ. अभिषेक कौंडल को एचपीसी बढियारा से पीएचसी मंढोड़घाट, डॉ. रूपल शर्मा को कुमार हादस से पीएचसी गुम्मा, डॉ. शिप्रा ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज से पीएचसी रोपड़ी, डॉ. विकास नायर को टांडा से पीएचसी गुशाणी, डॉ. अंशू मोदगिल को टांडा से पीएचसी शोवाड़, डॉ. बारीज चौधरी को टांडा से पीएचसी डोला खरयाणा, डॉ. दिव्यम कौशल को टांडा से पीएचसी धरवास, डॉ. कर्ण शर्मा को टांडा से पीएचसी मोर्थ जस्सई, डॉ. जयंती धीमान को टांडा से पीएचसी सेऊं, डॉ. दामिनी कौशल को टांडा से पीएचसी लोहारा, डॉ. सुप्रिया प्रसास कौशल को टांडा से पीएचसी सुसनाल, डॉ. आंकाक्षा को टांडा से पीएचसी लैहरी सरेल, डॉ. शिवानी को टांडा से पीएचसी बड्डू साहनी, डॉ. ऐश्वर्या अदिति को टांडा से पीएचसी कुह मझवार, डॉ. पूजा ठाकुर को टांडा से पीएचसी करयालग, डॉ. विजय कालिया को टांडा से पीएचसी प्रुथी, डॉ. बंदना शर्मा को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से पीएचसी भाखड़ा, डॉ. अर्शी कंवल को हमीरपुर से पीएचसी टोबा.
डॉ. पुनीत मल्होत्रा को जोनल अस्पताल मंडी से पीएचसी बाहली, डॉ. नीलम वर्मा को सीएच पालमपुर से पीएचसी लालसा, डॉ. वरूण सूद को पालमपुर से पीएचसी साच, डॉ. सुमित कटोच को पालमपुर से पीएचसी मंढा, डॉ. शालिनी गौतम को पालमपुर से पीएचसी शीलघाट, डॉ. राजेश कुमार को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से पीएचसी सुंदला, डॉ. पंकज शर्मा को हमीरपुर से पीएचसी चलारी, डॉ. सुमन लता को हमीरपुर से पीएचसी धर्मपुर, डॉ. अंकिता शर्मा को हमीरपुर से पीएचसी बलसन, डॉ. देवेंद्रन पटियाल को हमीरपुर से पीएचसी जगात, डॉ. सौरभ को हमीरपुर से पीएचसी मनहुला, डॉ. सुप्रिया कौशल को हमीरपुर से पीएचसी सैंज, डॉ. नितेश कुमार को हमीरपुर से पीएचसी क्यारा, डॉ. सांभवी ठाकुर को सीएच उदयपुर से पीएचसी बासाधार, डॉ. अश्मिता माला को उदयपुर से पीएचसी माटल, डॉ. डोलमा युमत्सो को सीएच काजा से पीएचसी बिजमल, डा. तैनजिन आंगमो को काजा से पीएचसी रेवलपुल, डॉ. जतिन जस्टा को आरएच रिकांगपिओ से पीएचसी जंगी, डॉ. वेंकेट नेगी को सीएचसी सांगला से पीएचसी निगुलसरी, डॉ. भीष्म ठाकुर को सीएचसी सांगला से पीएचसी लाणी, डॉ. सुषमा कुमारी को सीएच भावानगर से पीएचसी देवत, डॉ. शीतल कुमारी को पीएचसी किलबा से पीएचसी लिप्पा, डॉ. मोहित डोगरा को सीएचसी गलोड़ से पीएचसी पंदोआ, डॉ. गरिमा को सीएच नादौन से पीएचसी खैरा, डॉ. समरांजय अवस्थी को सीएच चढ़िया से पीएचसी चाबा, डॉ. राहुल को जयसिंहपुर से पीएचसी देवठी, डॉ. शालिनी नेगी को नौहराधार से पीएचसी जाखना, डॉ. कंचन कौशल को जयसिंहपुर से कांति माशवा, डॉ. हिमांशु को सीएचसी खैरा से पीएचसी कलबोग, डॉ. अरविंद बहल को मंडी से पीएचसी कोट सनोर.

डॉ. दुष्यंत ठाकुर को मंडी से पीएचसी फुरा, डॉ. अंजलि को पीएचसी मझावर, डॉ. रेवा ठाकुर को मंडी से पीएचसी सुधार, डॉ. सोनल चौधरी को मंडी से पीएचसी टिक्कन, डॉ. आंचल सूद को नग्गर से पीएचसी बल्ह, डॉ. भावना गुलेरिया को नग्गर से पीएचसी कोट, डॉ. संगीता कुमारी को मनीकर्ण से पीएचसी राजा का तालाब, डॉ. कुमार सौरभ को धर्मशाला से पीएचसी बेरी, डॉ. मनस्वी गुलेरिया को धर्मशाला से पीएचसी चांदनी और डॉ. उदित चौधरी को धर्मशाला से पीएचसी कंडी में तैनाती दी गई है.