द हिमालयन 1st इंटरनेशनल रग्बी कप : नसीमा बेगम के द्वारा हुआ उद्घाटन

0
25

पोंटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राउंड में फर्स्ट ओपन नेशनल रग्बी 7 साइड का उद्घाटन आज डायरेक्टर सिविल सप्लाई हिमाचल प्रदेश श्रीमति नसीमा बेगम के द्वारा हुआ उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति अपनी भावना व्यक्त की में खुद भी इस स्पोर्ट्स के क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं पर अब राजनीति में कदम रख दिया है स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है ऐसा टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश में पहली बार करवाया जा रहा है जिसमें नेशनल इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे इसके सिरमौर रग्बी सघ बधाई के पात्र हैं वही सचिव सुधीर ने बताया इस टूर्नामेंट में 20 से 22 लड़के लड़कियों की टीम में भाग ले रही है जिसमें पूरे भारतवर्ष से टीम क्लब और यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट कर रही है हिमाचल रघुवीर संघ ने कहा कि यह टूर्नामेंट करने का मकसद इस खेल को प्रमोट करना हैँ जिससे लोकल खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सके वहीं संघ के प्रेसिडेंट कहा किया है एक सुनहरा अवसर है हमारे खिलाड़ियों को प्रमोशन के लिए उनको एक प्लेटफार्म पोंटा क्षेत्र में मिलेगा उसके लिए सिरमौर रगबी फुटबॉल सघ और हिमाचल प्रदेश रग्बी फुटबॉल संघ बधाई के पात्र है
वही नसीब बेगम ने कहा कि खेल आज की तारीख में बहुत जरूरी है हमें एक खेल अपनी जिंदगी मे आवश्यक हैसंघ बधाई के पात्र है
वही नसीब बेगम ने कहा कि खेल आज की तारीख में बहुत जरूरी है हमें एक खेल अपनी जिंदगी मे आवश्यक है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी पो टा गुरुद्वारा ग्राउंड में खेल रहे हैं यह पोंटा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है आज के माचो में पहला मैच उत्तराखंड वर्सेस सिरमौर मे उत्तराखंड विजय रहा वही हरिकेनस दिल्ली वर्सिज दिल्ली रेवऱ का हुआ जिसमें हरिकेन रेड विजय रहा वहीं तीसरा मैच सिंह पूरा पोंटा साहिब वर्सेस उत्तराखंड जिसमें उत्तराखंड विजय रहा दिल्ली ब्लु वर्सेस पंजाब जिसमें दिल्ली ब्लू विजेता रहा इस टूर्नामेंट के बारे जनरल सेक्रेटरी सुधीर शर्मा, शानू,अरबाज, नवप्रीत, व धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की इसमें इंटरनेशनल लेवल के भी खिलाड़ी खेल रहे हैं एक बड़ा अच्छा टूर्नामेंट पोंटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड में चल रहा है इस प्रतियोगिता का समापन समारोह कल तिरुपति ग्रुप केv फाउंडर एंड डायरेक्ट तिरुपति ग्रुप कंपनी श्री अरुण गोयल जी के द्वारा किया जाएगा ।