जिला सिरमौर से 3 साथी ने HPPSC शिमला द्वारा HPAS (HAS) मै चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई

0
1515

जिला सिरमौर से 3 होनहार को शिमला द्वारा HPAS (HAS) मै चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई
सिरमौर से चयनित तीनों चयनितो को बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई।

#1.संजय कुमार निवासी शम्याला (कुल्थिना) आंज भोज तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर से है वर्तमान में नगरपालिका परिषद नाहन में EO पद पर कार्यरत है। आज DPO पद पर चयनित हुए है।
#2.करण निवासी केल्वी रोनहाट तहसील शिलाई जिला सिरमौर से है DCFCSCA( district controller,food civil supplies and consumer affairs) पद पर चयनित हुए है।
#3. आस्था मलहंस निवास स्थान केदारपुर पांवटा साहिब HAS की परीक्षा उत्तीर्ण करके बनी SDM पहले SBI बैंक में सेवाएं दे रहे थे और आस्था के मम्मी भी दी साई HP स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एज ए मैनेजर और भाई पुलिस मै सेवा दे रहे है आस्था के पापा का सपना भी यही था कि मेरी बेटी HAS बने आज 1 बेटी ने अपने पापा का सपना पूरा कर दिया आप को बहुत सारी शुभ कामनाएं