पाँवटा साहिब में धड़ल्ले से बनाए गए फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र आर टी आई एक्टिविस्ट – मोशीन खान

0
486
Oplus_16908288

पाँवटा साहिब में पिछले कुछ वर्षों से फर्जी हिमाचली प्रमाण- पत्र बनाये जा रहे है। यह आरोप आर टी आई एक्टिविस्ट – मोशीन खान ने लगाया है मोशीन खान ने बताया कि इसकी शिकायत तहसीलदार को भी की है जिसमें मोशीन खान ने लिखित शिकायत में बताया ।HB
मो इर्शाद पुत्र श्री जमील के नाम पर हिमाचली प्रमाण पत्र आपके कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। जबकि यह व्यक्ति हरियाणा के खिजराबाद (बुडड) का स्थाई निवासी है और इसका हिमाचली प्रमाण पत्र पूर्ण फर्जी है क्योंकि यह पिछले 12 वर्ष से ही पाँवटा साहिब में रहता है
इसका हिमाचली प्रमाण पत्र कैसे बन गया जबकि स्थानीय लोगों की चपले तक घिस जाती है वहीं बाहर से आए लोगों के पैसे के दम पर एक दम से हिमाचली प्रमाण पत्र बन जाते है ऐसे हजारों प्रमाण पत्र बनाए गए
मोशीन खान ने कहा यह एक गम्भीर विषय है। अगर ऐसे ही हिमाचली प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे तो हमारे स्थानीय बच्चों का हक छीना जा रहा है। धीरे-धीरे हिमाचली प्रमाण पत्र के माध्यम से लोग हमारे बच्चों की नौकरियां और बाकि सुख सुविधाएं छीन रहे है । हमने एक हिमाचली प्रमाण पत्र की शिकायत तहसीलदार पाँवटा साहब को भी दी है। और हम चाहते है कि इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए
हिमाचल के स्थायी निवासियों को हिमाचली प्रमाण पत्र बनवाने के जूते धिस जाते है। और बाहर के लोग पैसे के बल पर हिमाचली प्रमाण पत्र बनवा लेते है। उन्होने इस विषय को राज्यपाल तया सरकार के उच्च- अधिकारियों को भी लिखा है।.