हमीरपुर। इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में पहले दिन 130 युवा ही पास हो पाए हैं।
*जबकि अन्य युवा दौड़ सहित अन्य बाधाओं में ही बाहर हो गए हैं। फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण युवाओं का मेडिकल परीक्षण आज आयोजित किया जा रहा है।*
भर्ती के पहले दिन हमीरपुर जिला के नादौन तहसील, गलोड़ तहसील और सदर हमीरपुर के करीब 500 युवाओं को अग्रिवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट को लेकर बुलाया गया था। इनमें से महज 360 युवा ही फिजिकल टेस्ट देने मैदान में पहुंचे थे।
भर्ती मैदान में युवाओं को 1600 मीटर दौड़ को पूरा करने के लिए ग्राउंड के चार चक्कर पूरे करने पड़ रहे हैं। जो युवा दौड़ में पास हो रहे हैं उन्हें पुल अप्स, जिग-जैग बैलेंस, लांग जंप और हाई जंप से गुजरना पड़ रहा है। उसके उपरांत युवाओं की हाइट, वेट, छाती इत्यादि चैक हो रही है। आखिर में युवाओं के दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। मैदान में युवाओं की तीन बार बायोमीट्रिक हाजिरी लगाई जा रही है। यही नहीं युवाओं की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मैदान में 75 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिन्हित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए युवाओं के डोप टेस्ट भी लिए जा रहे हैं। भर्ती मैदान में आज बिलासपुर जिला के घुमारवीं, नम्होल, भराड़ी और नैनादेवी तहसील के करीब 600 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया है। जिनमें से 500 युवा ही मैदान में फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे हैं। मैदान में युवाओं की एंट्री सुबह चार बजे से शुरू हो रही है और भर्ती का पहला बैच सात बजे से मैदान में उतारा गया। युवा मैदान में फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।