मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का। आयोजन

0
73

आज मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन देव भूमि ब्लड सेंटर देहरादून की टीम के द्वारा माजरा शिव मंदिर हॉल में किया गया जैसा कि आप सब जानते हैं रक्तदान महादान होता है एक दान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं इसलिए अधिक से अधिक युवा आगे जाकर रक्तदान अवश्य करें
आजकल के युवा नशे की तरफ जा रहे हैं हम युवाओं से आग्रह करते हैं कि नशे की लत से दूर रहे तथा अपने जीवन को नशे में डुबोकर खराब ना करें सभी युवा एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए तथा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों की जरूरत को पूरा करने में सहयोग करें आपके आसपास जो भी जरूरतमंद है अगर आप उनकी मदद करते हैं तो उसे जो खुशी मिलती है वह दूसरी किसी भी खुशी से अधिक है आप सब हमारे साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद कर सकते हैं संस्था द्वारा खुशियों का सहारा योजना के अंतर्गत आसपास के स्कूलों से जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद की जा रही है जैसे स्कूल फीस जूते कपड़े किताबें नोटबुक पेन स्कूल बैग पानी की बोतल स्वेटर ट्रैकसूट इत्यादि इसके अलावा जो बच्चे खेलकूद या अन्य किसी गतिविधि में आगे हैं और उन्हें उसके लिए मदद की आवश्यकता है उन सब बच्चों को भी संस्था द्वारा सहयोग करने की पूरी कोशिश की जाती है आप सब हमारे साथ मिलकर खुशियां बना सकते हैं आई खुशियां बांटे
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था सभी सहयोग करने वाले समाज सेवियों का हार्दिक धन्यवाद करती है आप सबके सहयोग से ही सब मुमकिन है

देव भूमि ब्लड सेंटर टीम के डॉ आयुषी ,संजय रावत ,आनंद अँठवाल,परवीन कुमार,राजन शाह