अमरीका ने निकाले 205 भारतीय आज अमृतसर पहुंचेंगे

0
40

क्रिमिनल निकले, तो एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तारी

अमरीका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही वहां अवैध तरीके से घुसे लोगों को उनके देशों में वापस भेजने का काम शुरू हो गया है। अमरीकन एजेंसियों ने इस तरह के जिन लोगों की पहचान की है, उनमें कई भारतीय भी हैं। ऐसे ही 205 भारतीयों को लेकर अमरीकी मिलिट्री का एक विमान मंगलवार को सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हुआ। यह सी-17

विमान बुधवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगा। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह विमान बुधवार सुबह तकरीबन नौ बजे पहुंचेगा। अमृतसर जिला प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उनके पास अभी तक

डिपोर्ट होकर आ रहे 205 भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं आया है। अमृतसर एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अमरीकी विमान में आ रहे सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डाक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। इमिग्रेशन वगैरह के अलावा इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकार्ड भी चेक किया जाएगा। अगर किसी का क्रिमिनल रिकार्ड निकला, तो उसे एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।