पुलिस थाना पांवटा साहिब* की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर *प्रताप सिंह पुत्र श्री जालम सिंह* गांव जासवी ड़ा0 कोटीबौंच उप तह0 रोहनाट तह0 शिलाई जिला सिरमौर हि0 प्र0 व उम्र 34 साल के कब्जे से कोलज रोड़ से नीचे नजद खेड़ा मन्दिर के पास से *406 ग्राम चरस ब्रामद* की।
जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।