जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने गुज्जर समुदाय को किया जागरूक

0
13

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर हि०प्र० के तत्वोधन से “नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन) योजना 2015 के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम जंबुखाला ग्राम पंचायत -अजौली, विकास खंड -पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र० मे किया गया। इस शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के PLV श्री संजीव कुमार ने बतलाया की राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण “नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन) योजना 2015 के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया । राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की योजनाए, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जो भी कल्याणकारी गरीबी उन्मूलन योजनाय है, उन का समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग तक सही से पहुँच हो। अगर किसी पिछड़े व वंचित वर्ग तक कल्याणकारी योजनाय न पहुँच पा रही हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर हि०प्र० इस मे उन की पूरी मदद करेगा। साथ हि मुक्त विधिक सेवा, लोक अदालत के बारे भी बतलाया ।

इस शिविर मे मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था से डॉ अनुराग गुप्ता जी ने लोगो को शिक्षा के प्रति व नशे के दुष्प्रभावो के बारे, श्रीमति पुष्पा खंदुजा जी ने लोगो को पर्यावरण बचाने व पौधरोपन के प्रति जागरूक किया। श्रम विभाग पांवटा साहिब से श्रम निरीक्षक श्री भूपेश जी ने लोगो को उन के अधिकारो के बारे व कोमल चौहान जी ने भवन निर्माण कल्याण बोर्ड के बारे जागरूक किया ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अजौली के प्रधान श्री नरेंदर चौधरी, PLV आशा चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।