पांवटा साहिब। वार्ड नंबर आठ के पार्षद डाक्टर रोहताश नांगिया ने पांवटा के लोगों को आस्था की डुबकी लगवाई। इस दौरान लगभग एक हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसमें बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों की संख्या ज्यादा रही। डाक्टर रोहताश नांगिया ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में जो लोग किसी कारणवश नहीं जा पाए उनके लिए त्रिवेणी संगम सहित विभिन्न नदियों के पवित्र जल में स्रान करवाया गया। पांवटा साहिब में 21 लीटर पवित्र गंगाजल, 21 लीटर संगम जल, मां यमुनोत्री का पवित्र जल, महाकुंभ की मिट्टी और भारत की अन्य आठ नदियों के पवित्र जल से स्रान के लिए जल तैयार किया गया था। इस पवित्र स्रान के लिए आयोजक टीम ने सभी का स्वागत किया व तिलक प्रसाद ग्रहण कर लोगों ने डुबकी लगाई। इस आस्था की डुबकी में वरिष्ठ नागरिकों और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर डुबकी लगाई।