श्री मानवेन्द्र ठाकुर हि0पु0से0 SDPO पांवटा साहिब के दिशा निर्देशो पर पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने दो अलग अलग मामलो मे 02 आरोपियो से 16.8 ग्राम स्मैक ब्रामद की।
जिसमे आज दिनांक 25.02.25 को *पुलिस थाना पांवटा साहिब* की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर *पिंकी पत्नी दीप राम ऊर्फ दीपू निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर* तहसील पावटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 जो अपने घर से स्मैक बेचने का धंधा करती है, के घर से *8.8 ग्राम स्मैक /चिट्टा* ब्रामद किया।
वही एक अन्य मामले मे भी *पुलिस थाना पांवटा साहिब* की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर *सन्व्वर अली उर्फ़ सोनू सुपुत्र अख्तर अली* निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाक घर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उत्तराखंड के कब्जे से नजद गर्ल स्कूल पांवटा साहिब के पास से *8 ग्राम स्मैक / चिट्टा ब्रामद* की ।
जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS Act के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए गए है व जिनका अन्वेषण जारी है।