हिमाचल में खराब हुआ मौसम, विभाग ने इन दो दिनों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

0
21

Weather : हिमाचल में खराब हुआ मौसम, विभाग ने इन दो दिनों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

-विभाग ने 26 और 27 को जारी किया ऑरेंज अलर्ट

शुरूआती बर्फबारी से 131 सडक़ों पर ब्रेक, पीडब् ल्यूडी को 28 करोड़ का नुकसान

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर बाद अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के साथ तापमान में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने राज्य में खराब मौसम के अलर्ट को दो दिन और बढ़ा दिया है। अब राज्य भर में तीन मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान 27 और फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसे लेकर मौसम वि ााग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 26 और 27 फरवरी के दिन आगामी शेड्यूल में सबसे ठंडे रहेंगे। इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश की संभावना रहेगी। इससे पहले मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। विभाग ने मंगलवार से राज्य भर में मौसम के खराब होने और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी। यह चेतावनी आठ जिलों के लिए जारी की गई थी। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ही मंगलवार दोपहर बाद अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हुआ और देर शाम तक कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई।

बर्फबारी का क्रम बढऩे के साथ ही इन क्षेत्रों में तापमान नीचे जाने और सडक़ मार्गों के प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है। शुरूआती बर्फबारी का असर राज्य भर में सडक़ मार्गों के बाधित होने के तौर पर देखने को मिल रहा है। राज्य भर में 131 सडक़ें बाधित हुई हैं। जबकि अब तक पीडब्ल्यूडी को 28 करोड़ 32 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। विभाग को अब तक सबसे ज्यादा 11 करोड़ रुपए का नुकसान कांगड़ा जोन में हुआ है। जबकि शिमला जोन में 10 करोड़, मंडी में दो करोड़ और हमीरपुर जोन में चार करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है। पीडब्ल्यूडी ने खराब मौसम की संभावना को देखते हुए 179 मशीनों को अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दिया है। 110 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। पीडब्ल्यूडी ने 71 मशीनें विभाग की लगाई हैं जबकि 39 जेसीबी ठेकेदारों से किराये पर ली गई हैं। विभाग ने आगामी एक सप्ताह के दौरान पेश आने वाली मुश्किलों के लिए खुद को तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है। पीडब् ल्यूडी के प्रमुख अ िायंता एनपी सिंह ने बताया कि विभाग ने मौसम के अलर्ट को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। सभी फील्ड कर्मचारियों को छुट्टी न करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा जेसीबी आपरेटर को 24 घंटे अलर्ट रहने के भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग का नुकसान आगामी दिनों में बढ़ सकता है। विभाग नुकसान की रिपोर्ट लगातार राज्य सरकार को भेज रहा है।