461 नशीले कैप्सूलो के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
38

पुलिस थाना माजरा* की टीम ने गश्त के दौरान नजद *जगतपुर पिपलीवाला* के पास से मोटर साईकल न0 *HP17E-0224 के चालक लियाकत अली* पुत्र स्व0 श्री शिबूदिन निवासी गांव जगतपुर डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 35 वर्ष के कब्जे से *461 नशीले कैप्सूल* ANTI SPASMODIC ब्रामद किए।

जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।