जैसे कहा भी जाता है कि किसी भी क्षेत्र में सड़क मार्ग एक भाग्य रेखा मानीं जातीं हैं जिस सड़क मार्ग से हमे अनेकों सुविधाएं घर द्वार प्राप्त होती है, परन्तु आज हम आपको जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में आरजीवी कंपनी के द्वारा अंडर कटिंग से शिलाई क्षेत्र के लोगों की गंभीर समस्या से रुबरु करवाना चाहेंगे जो किसी से छुपी नहीं है, और जिस गंभीर विषय को स्थानीय पत्रकार बन्धुओं और स्थानीय लोगों ने भी सरकार एवं प्रशासन के समक्ष समय-समय पर उठाने का प्रयास किया है राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पूर्व के वर्षों से शिलाई विधानसभा के अनेकों गांव क्षेत्र में लोग मानों पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं तो वहीं आरजीवी कंपनी के अंडर कटिंग से लोगों के घरों और उपजाऊ भूमि की सुरक्षा दिन रात सता रही है, यहां देखने एवं समझने वाली बात यह भी है कि सोशल मीडिया,मिडिया बन्धुओं की जानकारी अनुसार शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ही वर्तमान विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान और स्थानीय प्रशासन भी अनेकों बार आगाह और आदेश दे चुके है कि लोगों के घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूती के साथ सुरक्षा दीवारें इत्यादि लगाकर लोगों के घरों एवं उपजाऊ भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करें और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए, तो वहीं स्थानीय एवं प्रभावित लोगों का आरजीवी कंपनी के प्रति गहरा रोष एवं प्रदर्शन भी देखने को मिलता है परन्तु फिर भी हमें आए दिन शिलाई क्षेत्र में इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती हैं, तो वहीं आरजीवी कंपनी के द्वारा अंडर कटिंग की मनमानी जारी है जो बहुत ही दुखद और चिन्ता का विषय है तो वहीं दूसरी ओर समय-समय पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नाथुराम चौहान भी राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में हो रही अंडर कटिंग से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रशासन से लेकर सरकार तक उठाने का प्रयास करते नज़र आते हैं,तो वहीं हम सभी स्थानीय युवाओं एवं समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी मिलकर प्रभावित हो रहे लोगों के घरों एवं उपजाऊ भूमि को सुरक्षित करने और बंजर भूमि के रूप में कंपनी से नियमानुसार मुवावजा दिलाने हेतु समय-समय पर सरकार से लेकर प्रशासन तक किसी न किसी रूप से आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करें,ताकि भविष्य में उन सभी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके तो वहीं हम सभी युवाओं का स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान और प्रदेश सरकार से निवेदन एवं सुझाव रहेगा कि आप इस गंभीर विषय पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह एवं आरजीवी कंपनी को सख्त आदेश करवाने का प्रयास करें ताकि भविष्य में लोगों को मजबूरन अपने आशियाने अर्थार्त घरों को न खोना पड़े, उम्मीद करते हैं कि आप इस गंभीर विषय को केन्द्रीय स्तर पर शीघ्र अतिशीघ्र जरूर उठाने का प्रयास करेंगे।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*