ग्रामीण इलाकों में भी होगा सुहाना सफर, 109 करोड़ रुपए से बेहतर होगी सडक़ सुविधा

0
19

109 करोड़ रुपए से बेहतर होगी सडक़ सुविधा; विक्रमादित्य बोले, यह सीएम की दूरदर्शी सोच का नतीजा

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि परियोजना आंतरिक स्वीकृति समिति की 141वीं बैठक में हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 10 ग्रामीण सडक़ परियोजनाओं के लिए आरआईडीएफ के अंतर्गत 109 करोड़ 30 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है।

ये परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सडक़ और परिवहन सुविधाएं प्रदान करने में सहायक साबित होंगी। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए सरकार प्रदेश की विकासात्मक आवश्यकताओं को निरंतर सक्रिय रूप से केंद्र के समक्ष रख रही है।
प्रदेश सरकार के प्रयासों से राज्य को विभिन्न परियोजनाओं के लिए अनुदान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत परियोजना में जुनाला-करलोटी-छट-बरथिन सडक़, टिक्कर-मनोह वाया जखयोल-रमेहरा-सुलखान-धीरवी सडक़ तथा रोहडू़-चिडग़ांव-डोडरा क्वार सडक़ का उन्नयन शामिल हैं। इसके साथ पीरसलूही (कांगड़ा) से किटपल (हमीरपुर), पुयाद से टिक्करी वाया धारली और थाथर त्रिपाल से मेहवा पंचायत, शहीद तेजसिंह स्मारक जट्टा रा नाला से कुकरी गलू वाया हरिजन बस्ती सलूण, कटलूण और छमयार सडक़ शामिल है। उन्होंने कहा कि एक प्रमुख परियोजना के तहत नेहवाट, नयासर, घैणी और देवीधार को जोडऩे वाला 35 मीटर स्पैन पुल का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा कांशीवाला से बिरोजा फैक्टरी वाया जाबल का बाग, कनोल लग और बटूनी मैटलिंग टारिंग वाली