ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के अंतर्गत किया गया जिसमें वन मंडल अधिकारी श्री ऐश्वर्या राज जी (आईएफएस) पोंटा साहिब वह उनकी पूरी टीम ने लोगों को वन्य जीव जंतु वह खास तौर पर किंग कोबरा के बारे में जागरूक किया, मुख्य वक्ता के रूप में रेंज अधिकारी श्री शेर सिंह जी जो वन्य जीव वह खास तौर पर सांपों के बारे में उन्हें रिस्क करने के लिए विशेषज्ञ के तौर पर आए हुए थे तथा उन्होंने वन्य जीव वह मानव जीवन एक दूसरे के पूरक हैं वन्य जीव हमारे शत्रु नहीं मित्र हैं जो इको फ्रेंडली भी इन्हें कह सकते हैं तथा सांपों के बारे में जानकारी दी के साथ देखने के बाद हमें क्या करना वह क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे मेंइस मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी ऐ,सी,एफ आदित्य शर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी शेर सिंह जी तथा बीट अधिकारी श्रीमती अयोध्या जी वनरक्षक राकेश कुमार , अपिंदर सिंह व अन्य वनरक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे सानिया ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने वन मंडल अधिकारी व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया वह आश्वासन दिया के वनों को बचाने के साथ-साथ हमारी पंचायत कैसे स्थानीय लोग वन्य जीवों के जीवन संरक्षण के लिए भी वचनबद्ध है