भारत विकास परिषद की पांवटा साहिब शाखा को प्रान्तीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा का खिताब !

0
5

पांवटा साहिब के एवीएन रिसोर्ट में आयोजित भारत विकास परिषद् की प्रांतीय बैठक में भारत विकास परिषद की शाखा पांवटा साहिब द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया।
प्रांत स्तरीय बैठक में सर्व प्रथम मां भारती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ शुभारंभ हुआ। मंचासीन क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सोमनाथ शर्मा एवं क्षेत्रीय संपर्क संयोजक वीरेंद्र सहगल ने शाखा अध्यक्ष अनिल सैनी और नीरज बंसल के साथ दीप प्रज्वलित किया। प्रांत स्तरीय बैठक की मेजबानी करते हुए भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। उसके पश्चात अशोक टंडन ने प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्य पर प्रकाश डाला और नई कार्यकारिणी के चयन हेतु क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सोमनाथ शर्मा को आमंत्रित किया। इस अवसर पर सोमनाथ शर्मा ने अशोक टंडन को प्रांतीय अध्यक्ष, नरेंद्र खट्टर को प्रांतीय महासचिव, नीरज गोयल को प्रांतीय वित्त सचिव, सत्यम शर्मा और रमेश चोपड़ा को प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामायण चौधरी को संपर्क संयोजक, दीप राम आर्य को सेवा संयोजक, दिनेश गोयल को संस्कार संयोजक, ओंकार जमवाल को संगठन संयोजक, डॉ मुकेश प्रभाकर को पर्यावरण संयोजक और डॉ भूपेश धीमान को प्रांतीय महिला सहभागिता के लिए चयनित किया। सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को प्रांतीय स्तर पर शपथ समारोह के माध्यम से दायित्व ग्रहण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया वहीं विभिन्न शाखों के चयनित निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी शपथ डिकर दायित्व ग्रहण प्रदान किया गया ! सोमनाथ शर्मा जी ने अपने संबोधन में सेवा सहयोग के माध्यम से स्वस्थ, संस्कारित और समृद्ध भारत बनाने के लिए सभी सदस्यों को प्रेरित किया। इसी दौरान नवनियुक्त प्रांतीय वित्त सचिव नीरज गोयल, प्रांतीय महासचिव नरेंद्र खट्टर और अध्यक्ष अशोक टंडन ने चयन के लिए धन्यवाद करते हुए अपने प्राथमिक उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब के महासचिव नीरज उदवानी ने क्षेत्र, प्रान्त एवं विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् पोंटा शाखा के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं नाहन, बद्दी, नालागढ़, सोलन शाखोंओ के नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे !