कंगना रनौत का मण्डी दौरा फ्लॉप :- एन के पंडित

0
3

मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने कंगना रनौत के दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मण्डी की सांसद कंगना रनौत का मण्डी दौरा पूरी तरह फ्लॉप रहा !
आज जिला मुख्यालय मण्डी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की फ्लॉप अभिनेत्री और फ्लॉप सांसद कंगना रनौत का मण्डी टूर पूरी तरह बिफल रहा !
महिलाओं की भी मण्डी सांसद कंगना रनौत द्वारा अनदेखी की गयी है जो महिलायें कंगना को हार पहना रही थी उन महिलाओं की भी कंगना रनौत द्वारा अनदेखी और बेइज्जती कर रही थी !
एन के पंडित ने कहा की चुनाव जीतने के बाद ना जाने मण्डी की सांसद कंगना रनौत कहां गायब हो गयी थी आज तकरीबन दो साल बाद मण्डी की सांसद कंगना रनौत मण्डी की जनता को लावारिस छोड़ गयी थी जिस तरह से हार पहनाने गयी महिलाओं की कंगना ने अनदेखी की उस से मण्डी की महिलाओं में खास नाराजगी दिखी और मण्डी की महिलायें गुस्से का इज़हार करती दिखी कई महिलाओं ने कंगना रनौत के सांसद बनते ही इतना घमंड आने की बात भी दबी जुबान से स्वीकार की !
कांग्रेस के पूर्व तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित मण्डी की सांसद कंगना रनौत पर खूब बरसे बकौल पंडित तो की बात माने तो उन्होंने आरोप लगाया की कंगना रनौत तो दिन रात मोदी की आरती उतारने का काम करने का भी पंडित ने आरोप जड़ दिया !
एन के पंडित ने कंगना के उस व्यान का भी खंडन किया है जिसमे पूर्व में कंगना द्वारा व्यान देना की असल आज़ादी तो 2014 में मोदी के आने के बाद मिली ! एन के पंडित ने कहा की कंगना फ्लॉप अभिनेत्री साबित हुई और अब राजनीती में भी फ्लॉप ही साबित होगी और खास कर जो महिलायें हार पहनाने और स्वागत करने गयी थी उन महिलाओं को अपने अपमान की कतई भनक नहीं थी उन महिलाओं ने कहा की कंगना में अब सांसद बनने के बाद इतना घमंड आ गया है बीजेपी के कार्य कर्ताओं की भी कंगना रनौत अब कोई इज्जत नहीं करती ! एन के पंडित ने कहा की कंगना रनौत कांग्रेस को कोसने और मोदी की आरती उतारने का काम करती है कंगना रनौत को अच्छी तरह पता है की कांग्रेस को कोसने और मोदी की दिन रात आरती उतारने में ही उनको राजनीती में जगह मिलेगी !

एन के पंडित
पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी !