श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर हुई बैठक

0
25

तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर हुई बैठक

भजन गायिका रेशमी शर्मा करेंगी खाटू श्याम जी का गुणगान

पूर्वांचल सामाजिक संगठन निकालेगा सूरजपुर से निशान यात्रा

पावंटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता ) – श्री श्याम सखा मंडल पांवटा साहिब की बैठक गीता भवन मंदिर में हुई !

26 अप्रैल को नगर पालिका मैदान में होने वाले तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन की तैयारीयों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई !

इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई तथा 26 अप्रैल को होने वाले संकीर्तन की तैयारी के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई

श्री श्याम सखा मंडल की ओर से अरविन्द बंसल ने बताया 26 अप्रैल दिन शनिवार को श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में किया जा रहा है जिसमें शाम 5:00 बजे पूजन शुरू किया जाएगा तथा 6:00 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी उसके बाद संकीर्तन शुरू होगा व श्याम रसोई शाम 7:30 बजे से शुरू होगी इस कार्यक्रम में समस्तीपुर से भजन गायिका रेशमी शर्मा, जयपुर से आयुष सोमानी, पावंटा साहिब से पदम गर्ग, केशव गर्ग श्री खाटू श्याम जी का गुणगान करेंगे

श्री श्याम सखा मंडल पांवटा साहिब जिला सिरमौर सभी खाटू श्याम भक्तों से निवेदन करती है कि वह श्री श्याम संकीर्तन में जरूर आए तथा श्री श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।

वही पूर्वांचल सामाजिक संगठन सूरजपुर की ओर से राजकुमार गोयल ने बताया की आगामी 26 अप्रैल को पूर्वांचल सामजिक संगठन सूरजपुर से नगर पालिका मैदान तक निशान यात्रा का आयोजन करेगी !