दिनांक 17/04/25 को बानो देवी पत्नी स्व बाबू राम निवासी गांव बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर, डा0 पुरुवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 63 व उम्र व बोकडी देवी पत्नी तारा सिंह निवासी गांव बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर, डा0 पुरुवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 40 साल जो रिश्ते मे सास बहु लगती है के बीच आपस मे घर पर ही लडाई झगड़ा हुआ , लडाई मे बोकडी देवी ने अपनी सास बानो देवी का सिर जोर से चारपाई के किनारे पर मारा व सिर, गर्दन व पीठ पर मुक्कों से प्रहार हत्या कर दी। जिस पर पुलिस थाना माजरा मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपिया बोकड़ी देवी को दिनांक 18.04.25 को गिरफ्तार करके दिनांक 19.04.25 को अदालत मे पेश करके 03 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया है आरोपिया से पूछताछ व अभियोग की तफ्तीश जारी है।