बाबा श्याम का भाव संकीर्तन पहलगाम में आतंकी हमले में बलिदान हुए हिंदू भाइयों को समर्पित किया
पांवटा साहिब के नगर पालिका ग्राउंड में तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन में समस्तीपुर से पहुंची भजन गायिका रेश्मि शर्मा के भजनों पर श्याम प्रेमी झूम उठे श्री श्याम सखा मंडल पांवटा साहिब के द्वारा तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप तथा पूर्व ऊर्जा मंत्री व स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम ने भी शिरकत की तथा बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव के लिए नगर पालिका मैदान दुल्हन की तरह सजाया गया व भव्य सजावट की गई।
खाटू श्याम बाबा का दरबार पटियाला से आए कशिश के द्वारा सजाया गया बाबा का श्रृंगार बहुत ही भव्य किया गया।
श्री श्याम सखा मंडल पांवटा साहिब के सदस्य उमेश महावार, मयंक महावार,नरेश अग्रवाल, रोहित सिंघल, अंकित गुप्ता ने बताया कि तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन नगर पालिका ग्राउंड पांवटा साहिब में बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा इस संकीर्तन में सभी सनातनी प्रेमी पहुंचे तथा बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त लिया। इस संकीर्तन में पांवटा साहिब के भजन गायक केशव गर्ग, पदम गर्ग व आयुष सोमानी जयपुर वाले ने भी भजनों से बाबा श्याम को रिझाया। बाबा श्याम का भाव संकीर्तन पहलगाम में आतंकी हमले में बलिदान हुए हिंदू भाइयों को समर्पित किया गया तथा बाबा से विनती की गई कि भविष्य में भी ऐसी कोई अनहोनी घटना दोबारा हमारे देश में ना हो।