मां भगवती जी का विशाल जागरण एवं भंडारा 10/मई/2025 को

0
11

नियर गुरु नानक मिशन स्कूल हाउसिंग बोर्ड देवीनगर, बंगाला कॉलोनी(पांवटा साहिब) के प्रांगण में मां भगवती का विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन शिव मंदिर नवयुवक मंडल द्वारा दिनांक 10 मई दिन शनिवार बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाएगा।

जागरण का गुणगान देहरादून के जाने पहचाने और सुप्रसिद्ध एलबम गायक भाई सत्तू वीरा जी,

पांवटा साहिब के सुप्रसिद्ध गायक करमु धमाका जी,

एवम देहरादून के सुप्रसिद्ध एलबम गायक निपुण सारंग जी बड़े ही खूबसूरती के साथ करेंगे।

देहरादून सुप्रसिद्ध गायक अश्विनी गुप्ता जी के द्वारा आवाहन एवं तारा रानी जी की कथा को सुनाया जायेगा

साथ ही सागर महादेव आर्ट ग्रुप की अघोरी एवं महाकाली का प्रचण्ड रूप, सुन्दर एवं मनमोहक झांकियों की झलक देखने योग्य होगी

शिव मंदिर नवयुवक मंडल के सदस्य ने सभी से भारी से भारी संख्या में जागरण एवं भंडारे में पहुंचने की पुरजोर अपील की है।

यह जानकारी आयोजन कमेटी के सदस्यों — आकाश, पंकज, रजत, नीरज, गोल्डी इत्यादि द्वारा दी गई है।
आयोजक – शिव मंदिर कुंजा मतरालियों बंगाला कॉलोनी एवं समस्त ग्राम वासी