Celebrated the World Day on Menstrual Hygiene at GGSSS Nahan

चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा व काउंसलर अंजना द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला नाहन में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बच्चो के साथ गतिविधि करवाई गई जिसमे कन्या पाठशाला से सुश्री याशी पुंडीर हेल्थ केयर टीचर भी साथ रहे | गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लडकियों को माहवारी के दौरान स्वछता संबंधी जरुरी जानकारी देना था तथा इस विषय पर बात करने में खुलापन लाना | टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा लड़कियों को बताया गया कि विशव मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है | इस दिन को इसलिए चुना गया है क्योंकि आमतोर पर ज्यादातर महिलाओ के पीरियडस की साइकिल 28 दिनों की होती है इसी वजह से इस दिन को चुना गया है | हमारे समाज में अभी भी इस विषय पर लोग बात नही करते है | लड़कियों को पांच समूहों में बाँट कर पहले बॉडीपार्ट्स बनाये गए उसके बात उन्हें इस विषय पर जानकारी दी गई कि हमे पीरियड्स के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके | सभी लड़कियों को पूरा माहवारी चक्र समझाया गया |

सुमित्रा शर्मा
समन्वयक चाइल्ड लाइन सिरमौर

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

प्रधानमंत्री के शिमला कार्यक्रम के साथ नाहन के एसएफडीए हॉल और के.वी.के पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम

पांवटा में चार जून को हरि यमुना सहयोग समिति पॉवटा साहिब के प्रयासों से श्री गो गोपाल जी की मूर्ति यमुना वन, यमुना घाट में प्राण प्रतिष्ठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *