चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा व काउंसलर अंजना द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला नाहन में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बच्चो के साथ गतिविधि करवाई गई जिसमे कन्या पाठशाला से सुश्री याशी पुंडीर हेल्थ केयर टीचर भी साथ रहे | गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लडकियों को माहवारी के दौरान स्वछता संबंधी जरुरी जानकारी देना था तथा इस विषय पर बात करने में खुलापन लाना | टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा लड़कियों को बताया गया कि विशव मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है | इस दिन को इसलिए चुना गया है क्योंकि आमतोर पर ज्यादातर महिलाओ के पीरियडस की साइकिल 28 दिनों की होती है इसी वजह से इस दिन को चुना गया है | हमारे समाज में अभी भी इस विषय पर लोग बात नही करते है | लड़कियों को पांच समूहों में बाँट कर पहले बॉडीपार्ट्स बनाये गए उसके बात उन्हें इस विषय पर जानकारी दी गई कि हमे पीरियड्स के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके | सभी लड़कियों को पूरा माहवारी चक्र समझाया गया |
सुमित्रा शर्मा
समन्वयक चाइल्ड लाइन सिरमौर