EPFO अकाउंट में कितना बैलेंस है? वेबसाइट, ऐप, SMS या मिस्ड कॉल, जैसे चाहें वैसे चुटकियों में करें चेक – HOW TO CHECK EPFO BALANCE

0
11

अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितनी राशि जमा है, तो अब इसे आसानी से चेक कर सकते हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को लेकर कुछ न तुछ अपडेट आते रहते हैं. हाल ही में ईपीएफओ ने साल 2024-25 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय क है. इस फैसले से देशभर के करीब 7 करोड़ पीएफ अकाउंट होल्डर्स को फायदा होगा. इसके अलावा EPFO जल्द ही UPI के जरिए क्लेम का पैसा निकालने की सुविधा शुरू करेगा.

बता दें कि ईपीएफ विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित प्रावधान है, इसमें कर्मचारियों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल हैं.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक नामित वैधानिक बोर्ड है जो भविष्य निधि योजना, बीमा योजना और पेंशन योजना का प्रबंधन करता है.

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके अकाउंट से हर महीने कुछ पैसा कट जाता है और पीएफ में जमा हो जाता है. गौरतलब है कि बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते मिलाकर कर्मचारी को जो सैलरी मिलती है, उसका 12 फीसदी हिस्सी पीएफ अकाउंट में जाता है.

ऐसे में अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितनी राशि जमा है, तो अब इसे आसानी से चेक कर सकते हैं. पीएफ अकाउंट को आप वेबसाइट, SMS, मिस्ड कॉल और उमंग ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं.

EPFO पोर्टल के जरिए चेक करें बैलेंस
सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं, यहां ‘Our Services’ सेक्शन में जाकर ‘For Employees’ पर क्लिक करें. इसके बाद‘Member Passbook’ का ऑप्शन चुनें.यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. लॉगिन करने के बाद आप यहां अपनी पासबुक देख सकते हैं. इसमें आपको PF बैलेंस और जमा की गई राशि की जानकारी मिलेगी.

SMS के जरिए कैसे चेक करें बैलेंस?
वेबसाइट के अलावा आप अपने PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN’ टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें. कुछ ही सेकंड़ में आपके अपने PF अकाउंट में जमा बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी.

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस
EPFO अपने मेंबर्स को मिस्ड कॉल के माध्यम से पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देता है. इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके मोबाइल पर PF बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.

UMANG ऐप के जरिए बैलेंस चेक करें
इसके अलावा आप UMANG ऐप के जरिए भी अपने PF बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए UMANG ऐप डाउनलोड करें, ‘EPFO’ ऑप्शन को चुनें. इसके बाद ‘Employee-Centric Services’ पर जाएं. यहांअपना UAN नंबर और OTP दर्ज करें. इसके बाद आपको अपने PF बैलेंस और अन्य डिटेल्स मिल जाएगी.