फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है, कृतिका मलिक ने सी सेक्शन के जरिए बेटे को जन्म दिया है. जिसकी वजह से उन्हें पेट पर काफी टांके आए हैं.o वहीं अपने लेटेस्ट ब्लॉग मे अरमान मलिक ने कृतिका की हेल्थ की अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि, “डिलीवरी के बाद कृतिका की तबीयत थोड़ी खराब हो गई है. क्योंकि उसे थोड़ा खांसी हो गई है जिसकी वजह से उसे टांकों में दर्द हो रहा है.
आपको बता दे अरमान मलिक की दो बीबियाँ है जो एक साथ रेहती है जिसमे से पहले वाली के पास एक बेटा है जिसका नाम चीकू है बेटे चीकू को आप कई बार वीडियो मे भी देखते होंगे
अरमान मलिक की दोनों बीबियाँ एक साथ गर्भवती थी जिनमे से एक पास आज लड़की हुई है वीडियो में साफ देख सकते है पायल मलिक की तबियत अभी ठीक है लेकिन जल्द ही पायल मलिक की तरफ से भी आपको खुशी मिलने वाली है
#ArmanMalik #KritikaMalik #PayalMalik #TopNewsToday #KritikaMalikHealthUpdate #LatestNews