Himachal Budget 2025: पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में बड़े ऐलान

0
18

70 से 75 साल के पेंशनरों को 15 मई से मिलना शुरू हो जाएगा बकाया एरियर

चतुर्थ, तृतीय, द्वितीय और प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को भी मिलेगा बकाया एरियर

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 15 मई से मिलना शुरू होगा

आउटसोर्स कर्मचारियों को अब मिलेंगे 12,700 रुपए
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिलेंगे 10,500
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिलेंगे 7300
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को 5800
आशा वर्कर को मिलेंगे 5800
सिलाई अध्यापिका के 500 रुपए बढ़े
मिड-डे मील वर्कर को मिलेंगे 5000
जलरक्षकों को प्रतिमाह 5600 रुपए
पीडब्ल्यूडी के एमटीडब्ल्यू के 500 रुपए बढ़ाए
पंचायत चौकीदार को मिलेंगे 8500 रुपए
राजस्व नंबरदार को प्रतिमाह 4500 रुपए
एसएमसी और आईटी टीचर के 500 रुपए बढ़े
Himachal Budget 2025:

आउटसोर्स पर ऑपरेशन थियेटर में लगे कर्मियों को प्रतिमाह 17,820 रुपए
आउटसोर्स पर लगे रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिमाह 25,000
मुख्यमंत्री वृद्ध देखभाल योजना
70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए सुविधा
घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की जाएगी
शहरी निकाय में मानदेय
नगर निगम महापौर-25,000
नगर निगम उपमहापौर-19,000
नगर निगम काउंसलर-9400
नगर परिषद अध्यक्ष-10,800
नगर परिषद उपाध्यक्ष-8,900
नगर परिषद पार्षद-4500
नगर पंचायत प्रधान-9,000
नगर पंचायत उपप्रधान-7,000
नगर पंचायत सदस्य-4500

हरोली में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा
पेट्रोल पंपों पर ई चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
नए शहरी निकाय में शामिल गांवों को राहत
3 साल तक प्रापर्टी टैक्स में छूट
शहरों में नाई, पान वाले, छोटे ढाबा चलाने वाले, खोखे चलाने वालों को कर्ज पर राहत, लोन पर लगने वाले ब्याज को सरकार वहन करेगी
हमीरपुर में 100 बिस्तर का स्पोट्र्स होस्टल
शिमला में 50 बिस्तर का स्पोट्र्स होस्टल
रिकांगपिओ, हरोली और जयसिंहपुर में स्पोट्र्स होस्टल
आईटी पार्क शिमला के मैहली और कांगड़ा में 650 युवाओं को मिलेगी नौकरी
शिक्षा विभाग में दो निदेशालय बनेंगे, एक स्कूल का होगा और दूसरा कॉलेज का
कांगड़ा में 50 बिस्तर का आयुष अस्पताल
पपरोला में पंचकर्मा शुरू होगा
आचार्य चर्क योजना, मरीजों की फ्री में जांच
नशे पर रोकथाम के लिए स्पेशल टास्क फोर्स
BPL परिवारों की दो बेटियों का बीमा करवाएगी सरकार, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना में आयेंगी
21 वर्ष से ऊपर की सभी पात्र महिलाओं को जनवरी 2025 से हर महीने 1500 रुपए पेंशन
माननीयों का मानदेय बढ़ा
जिला परिषद अध्यक्ष को 25 हजार, उपाध्यक्ष को 19000, सदस्य को 8300 प्रतिमाह
पंचायत समिति अध्यक्ष को 12,000 उपाध्यक्ष को 9000
पंचायत प्रधान को 7500, उपप्रधान को 5100, वार्ड मेंबर को 1050 रुपए प्रति बैठक
फूड वैन खरीदने पर सबसिडी, 10 लाख की फूड वैन पर 3 लाख सबसिडी
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी
होम स्टे, होटल बनाने के लिए सरकार देगी मदद
गैर जनजातीय क्षेत्रों में होम स्टे और होटल बनाने के लिए चार प्रतिशत, जनजातीय क्षेत्रों में पांच प्रतिशत ब्याज सरकार वहन करेगी
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार, तय समय में पूरा होगा काम
जमीन अधिग्रहण होते काम शुरू होगा
एयरपोर्ट के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान
ईको टूरिज्म: 78 नई ईको टूरिज्म साइट्स बांटी जाएंगी
ईको टूरिज्म से 5 साल में 200 करोड़ कमाएगी सरकार
कृषि लोन में फंसी जमीन को नीलामी से बचाने के लिए नई योजना लाई सरकार
मछुआरों से अब साढ़े 7 प्रतिशत रॉयल्टी ली जाएगी, पहले 15 प्रतिशत थी
120 नई ट्राउट इकाइयां स्थापित होंगी
मछुआरों को नई नाव के लिए 60 फीसदी अनुदान
100 गांवों में सिंचाई योजनाएं
किसानों के लिए 1500 प्रशिक्षण शिविर लगेंगे
मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सोलर फैंसिंग के लिए सहायता
बागबानी के लिए यूनीवर्सल कॉर्टन
शिवा परियोजना में 100 करोड़ खर्च होंगे
बागबानी में पांच करोड़ डिजिटल प्लेटफॉर्म
लीची, अनार, अमरूद के लिए नए कदम
प्राकृतिक खेती से हल्दी उत्पादन
हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण
प्राकृतिक खेती से कच्ची हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपए प्रति किलो
एक लाख नए किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा, हिम परिवार से जुड़ेंगे किसान
प्राकृतिक खेती से मक्का उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 40 रुपए
गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रुपए प्रति किलो
भैंस का दूध अब 61 रुपए, गाय का 51 रुपए प्रति किलो खरीदा जाएगा

Himachal Budget 2025: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। आज सीएम सुक्खू किसी बड़ी गाड़ी में नहीं, बल्कि ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे, जहां वह 11 बजे हिमाचल बजट 2025-26 पेश करने वाले हैं। Himachal Budget पर सभी की खास नजर रहने वाली है। मसलन बेरोजगारी, महिलाओं को 1500 रुपए, कर्मचारी, ग्रामीण क्षेत्रों सहित आम आदमी के लिए क्या राहत है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है। हालांकि उनके सामने वित्तीय कठिनाइयां हैं और बड़ी चुनौतियां हैं, मगर फिर भी समाज के लगभग हर वर्ग को राहत देने के लिए सीएम ने इसमें बड़े प्रावधान किए होंगे, इसकी पूरी उम्मीद है।

Himachal Budget 2025:
सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि इस साल बड़ा रोजगार सरकारी क्षेत्र में खुलेगा। पर्यटन क्षेत्र की बात करें, तो राज्य में कई अनछुए पर्यटक स्थल हैं, जिनको विकसित करने की सोच सीएम सुक्खू की है। कर्मचारी व पेंशनरों को सरकार से इस बजट में बड़ी उम्मीदें हैं, जिनके लिए अमूमन बजट में कुछ न कुछ घोषणाएं रहती हैं। देखना होगा कि इस बार सरकार क्या करती है। साथ ही कर्मचारी महासंघों द्वारा दिए गए डिमांड चार्टर में कई डिमांड रखी गई हैं, जिनको भी उम्मीद है कि सीएम उसमें से कुछ न कुछ मांगों को मानकर हल कर देंगे। राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है, जिसके लिए जरूरी है कि वहां कृषि क्षेत्र को बढ़ाया जाए, किसानों की आय बढ़े और दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान की जाए। इन क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए सरकार कोई नई घोषणाएं कर सकती है। बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र पर सरकार का फोकस रहेगा, जिसमें आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। वहीं, ग्रीन हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के लिए भी सरकार कई तरह के नए प्रावधान यहां पर रखेगी।