23 को बारिश होने की संभावना, मौसम ने बदली करवट
प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 23 व 24 दिसंबर के बाद 27 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी और बर्फबारी हो सकती है।
मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए यह अनुमान मौसम विभाग ने दे दिया है जिसका कहना है कि 23 तारीख से पश्चिम विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। सप्ताह के शेष दिन शुष्क रहने वाले हैं जिसमें बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
इसके बाद दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। अगले 6 दिनों तक निचली पहाडिय़ों, मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप पहले की तरह ही रहेगा। फिलहाल प्रदेश में दूसरी बार बर्फबारी की संभावना बन रही है। इस समय ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बिलासपुर जिले में और देर रात के दौरान मंडी जिले में बल्ह घाटी तक इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर ओस गिरने की संभावना है। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में दो से ढाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को ठंड में कुछ इजाफा महसूस किया गया। प्रदेश के कुछ स्थानों में अभी भी पारा माइनस में चला हुआ है जहां पर लोगों को ज्यादा परेशनियां झेलनी पड़ रही हैं।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
ताबो -11.3
कुकुमसेरी -6.6
समधो -6.4
कल्पा -3.5
सियोबाग -1.2
मनाली -1.1
भुंतर -1.0
रिकांगपिओ -0.9
बजौरा -0.5
भरमौर 0.5
ऊना 0.7
कुफरी 1.9
सुंदरनगर 1.6
पालमपुर 2.0
चंबा 2.4
बरठीं 2.4
शिमला 2.5
हमीरपुर 2.7
मंडी 3.2
धौलाकुआं 3.8
सराहन 4.3
कांगड़ा 4.4
बिलासपुर 4.4
धर्मशाला 5.5
नाहन 6.1
पांवटा साहिब 7.0