IIM धोला कुआं जिला सिरमोर के भवन निर्माण में कार्य कर रही केसीपीएल कंपनी नहीं कर रही ठेकेदार का भुगतान,

0
227

IIM धोला कुआं जिला सिरमोर के भवन निर्माण में कार्य कर रही केसीपीएल कंपनी नहीं कर रही ठेकेदार का भुगतान,

कंपनी के अधिकारी ठेकेदार को पुलिस में झूठी शिकायत देकर फसाने की दे रहा धमकी ॥केसीपीएल कंपनी द्वारा तैनात अधिकारियों के पीछे 1 महीने से ठेकेदार भुगतान के लिए काट रहा चक्कर ॥ठेकेदार शिकायत लेकर पहुंचा आईआईएम धौला कुआं के अधीक्षण अभियंता के पास, बिहार का रहने वाला ठेकेदार अपने लगभग 20 मजदूरों के साथ आई आई एम धौला कुआं में केसीपीएल कंपनी में लगभग डेढ़ साल से कार्य कर रहा था॥ कंपनी ने ठेकेदार को बिना कोई नोटिस दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया यही नहीं अंतिम 2 महीने की ₹34 लाख का भी भुगतान नहीं किया॥ यही नहीं ठेकेदार से कंपनी ने ₹9 लाख बतौर स्कूटी भी जमा करवा रखी है! केसीपीएल कंपनी के पास ठेकेदार का कुल 43 लाख रुपए बकाया है! परंतु कंपनी के अधिकारी ठेकेदार को पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवा फंसाने की धमकी दे रहे हैं! और भुगतान करने से मना कर रहे हैं! ठेकेदार मोहम्मद आबिद अपनी शिकायत लेकर आई आई एम धौला कुआं में तैनात अधीक्षण अभियंता के पास पहुंचा! जैसे ही इसकी भनक वहां पर तैनात अधिशासी अभियंता को लगी तो उन्होंने शिकायत लेने से मना कर दिया बड़ी प्रार्थना करने के बाद वह शिकायत लेने के लिए सहमत हुए! मामले के बारे में अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता आईआईएम सिरमौर ने कोई भी वाइट देने से मना कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here