Loksabha Election: 695 उम्मीदवारों की किस्मत पिटारे में बंद

0
72

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को 49 सीटों पर वोटिंग हुई।

इसी क्रम में मतदान करने के लिए लाइन में लगे वोटर

49 सीटों पर हुई वोटिंग चार जून को आएगा रिजल्ट

8.95 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने डाले वोट, ओडिशा में मतदान के दौरान हिंसा

नौ केंद्रीय मंत्री, रायबरेली से राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं। इस चरण में 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। 82 प्रत्याशी यानी 12 फीसदी महिलाएं सियासी चौसर पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि ओडिशा विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान में बाकी 35 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.54 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इस चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जहां शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 73.00 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत मत पड़े थे।

400 सीटें लेकर आएगा एनडीए

लखनऊ। लखनऊ में सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई थीं। हर उम्र के लोग उन कतारों में लगे नजर आए। बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल में वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना वोट डालें। एनडीए 400 सीटें लेकर आएगा। लखनऊ में 52.23 प्रतिशत व मोहनलालगंज में 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस बार सत्ता में होगा बदलाव

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि इस बार सत्ता में बदलाव होगा। इस दौरान उन्होंने भी से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं। भाजपा हो या कांग्रेस सभी पार्टियां कहती हैं कि हम सरकार बना रहे हैं, लेकिन नतीजे आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा।

राजद के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

छपरा। बिहार के सारण लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान तीन मतदान केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की शिकायत मिली। बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने इसके लिए लिखित शिकायत भी की है। बीजेपी उम्मीदवार ने राजद के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश और कैप्चरिंग की नीयत से मतदाताओं को डराने धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत ऑब्जर्वर से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

बृजभूषण का दावा, केसरगंज में दोगुने वोटों से जीतेगी भाजपा

केसरगंज। भाजपा सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे और यूपी के कैसरगंज से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार करण भूषण सिंह की जीत पर विश्वास जताया। केसरगंज में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि केसरगंज की जनता उन्हें पिछली बार से दोगुने वोटों से जिता रही है। इस बार उनके बेटे करण सिंह बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर केसरगंज से चुनाव लड़ रहे हैं।

ओडिशा में मतदान केंद्र के बाहर ऑटो रिक्शा चालक की हत्या

भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इस बीच, कुछ अज्ञात लोगों ने बारगढ़ जिले में सदर पुलिस थाना क्षेत्र के सरसरा के पास ऑटो-रिक्शा चालक की हत्या कर दी। घटना के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनबी धल ने कहा कि यह कोई चुनावी हिंसा नहीं है, बल्कि मतदान केंद्र के बाहर एक अपराध की घटना हुई थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है। इस घटना का मतदान पर असर नहीं पड़ा है। रिक्शा चालक कुछ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जा रहा था। परिजनों ने दावा किया कि यह एक राजनीतिक हत्या है, जबकि पुलिस का कहना है कि अपराध की वजह व्यक्तिगत दुश्मनी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांतमल विधानसभा सीट के मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारी को बूथ पर कुछ अनियमितताएं मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।