Women’s Day : मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद

0
9

महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से बोले पीएम मोदी, खुद को बताया दुनिया का सबसे धनवान इनसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी पहुंचे। पीएम ने वानसी-बोरसी गांव में करीब डेढ़ लाख लखपति दीदियों को संबोधित किया

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज महिलाओं से प्रेरणा लेने और कुछ सीखने का दिन है। इस दिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं, क्योंकि मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा गया है। नारी का सम्मान समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी होती है, इसलिए विकसित भारत बनाने के लिए, भारत के तेज विकास के लिए आज भारत वीमेन लैंड डिवेलपमेंट की राह पर चल चुकी है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से अब तक करीब तीन करोड़ महिलाएं घर की मालकिन बन चुकी हैं। आज पूरी दुनिया में जल जीवन मिशन की भी बड़ी चर्चा हैद्ध जल जीवन मिशन के जरिए आज देश के गांव-गांव में पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनका सम्मान बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा, उज्ज्वला सिलेंडर देकर धुएं जैसी तकलीफ से बचाया। तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर हमारी सरकार ने लाखों मुस्लिम बहनों का जीवन तबाह होने से बचाया। जब कश्मीर में आर्टिकल 370 लागू था, तो वहां की बहनें-बेटियां कई अधिकारों से वंचित थीं। अगर वे राज्य के बाहर किसी से शादी कर लेती थी, तो पुश्तैनी संपत्ति पाने का उनका अधिकार छिन जाता था। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 की दीवार गिरने के बाद जम्म-कश्मीर में भी महिलाओं को वे सारे अधिकार मिले हैं, जो भारत की बेटियों-बहनों को मिलते हैं।

छह महिलाओं ने संभाला पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनूठा कदम उठाते हुए छह प्रेरक महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने की जिम्मेदारी दी। इस कदम के जरिए प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने वाली महिलाओं में शतरंज की खिलाड़ी वैशाली रमेशबाबू, ‘बिहार की मशरूम लेडी’ के नाम से मशहूर अनीता देवी, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी, फं्रटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ अजयता शाह व सामथ्र्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक डॉ. अंजली अग्रवाल शामिल हैं।