कोटडी ब्यास स्कूल योग ओलंपियाड में बना विजेता

0
127

राजकीय उच्च विद्यालय सैनवाला मुबारिक पुर मे आयोजित u-14 लड़कियाँ व लड़के की ब्लॉक स्तरीय योग ओलंपियाड में माजरा ब्लॉक की सभी टीमों ने भाग लिया!जिसमे शहीद कमल कांत स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के योग लड़के , लड़कियाँ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तर पर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की ! स्कूल की प्रधानाध्यापिका तनुजा खंडूजा ने बताया ब्लॉक स्तर योग ओलंपियाड मे छह टीम ने भाग लिया! जिसमें माजरा ब्लॉक योग ओलंपियाड प्रतियोगिता मे कोटडी ब्यास की लड़के ब लड़कियाँ टीम ने विजेता का खिताब अपना नाम किया!वही राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय माजरा लडके वी लडकियो के वर्गो में ऊप विजेता रहा ! समापन समारोह है के मुख्यतिथि सैनवाला एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी ,स्कूल मुखियाअध्यापिका तनुजा खंडूजा ,ब्लॉक प्रभारी श्री रामकिशन व शारीरिक शिक्षक संघ माजरा के प्रधान धर्मेंद्र चौधरी, सचिव ताराचंद कोषअध्यक्ष व सदस्य रामपुर के शारीरिक शिक्षक कुलवंत सिंह शारीरिक शिक्षक पिपली वाला विजय व सैनवाला की शारीरिक शिक्षिका त्रिशला देवी व टोकीयो स्कूल के शारीरिक जसपाल सिंह पूर्व प्रधान श्यामलाल मौजुद रहे!उधर ब्लॉक प्रभारी रामकिशन ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी छात्र-छात्रा टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया! अच्छे प्रदर्शन के लिए कोटडी व्यास की टीम ने लड़के ब लड़कियां के समुह में प्रथम स्थान प्राप्त किया कोटडी व्यास स्कूल के शारिक शिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया यह विजेता टीम 5 और 6 जून को जिला लेवल पर अयोजित योग ओलंपियाड प्रतियोगिता मानगढ़ नारंग ब्लॉक में होगा यह खिलाड़ी माजरा ब्लॉक का प्रतिनिधितव करेंगे पिचले वर्ष भी योग ओलंपियाड कोटडी ब्यास टीम ने ब्लॉक लेवल व जिला स्तर पर भी लड़के और लड़कियों के समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया था पिछले वर्ष प्रतियोगिता सागड़ह ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सागड़ह में अयोजित हुई थी विद्यालय स्टाफ ने इस उपलब्धि पर सभी योगी बच्चों को व शारीरिक शिक्षक को बधाई दी है कार्यवाहक प्राचार्य रघुवीर चौहान ने बताया योग में हमारा स्कूल हमेशा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसके बलबूते ब्लॉक व जिला स्तर में भी और राज्य स्तर पर भी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर पदक व ट्रॉफी प्राप्त की है स्टाफ चतर सिंह चौहान राकेश कुमार ,ओम प्रकाश मोहन लाल बस्ती राम सिंगटा,नरेश,ज्योति कुमारी। वह एसएमसी अध्यक्ष श्रीमान सिंह पंचायत प्रधान सुरेश कुमार जी ने भी इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी है व जिला स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभ आशीर्वाद दीया है