हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी परिषद सिरमौर ईकाई द्वारा डॉ मनीष शर्मा (वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी) की आयुष विभाग में 27 वर्षो की सेवा देने के उपरांत उनकी सेवानिवृत्तिहिमाचल प्रदेश की ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं पर विदाई पार्टी एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम परिषद के अध्यक्ष डॉ आदेश गोयल द्वारा डॉ मनीष शर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक आयुष विभाग (शिमला वृत) डॉ राजेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। डॉ कुलदीप द्वारा डॉ मनीष शर्मा की विभाग में दी गई सेवाओं बारे सभी को अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ राजन सिंह द्वारा एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन करके जिला में कार्यरत्त चिकित्साधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान उपनिदेशक महोदय के माध्यम द्वारा मौके पर करवाया गया । इस मौके पर डॉ मंजू शर्मा, डॉ जसप्रीत कौर उपमंडलीय आयुष चिकित्साधिकारी राजगढ़ एवं सूरजपुर, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ भरत तोमर, डॉ राजिन्दर ने अपने अपने विचार रखे । इसके उपरांत परिषद के सदस्यों द्वारा डॉ मनीष शर्मा को स्मृति चिन्ह एवं शाल एवं हिमाचली टोपी पहनाकर समानित किया गया। इस अवसर पर डॉ मधु , डॉ शिखा, डॉ रेणु, डॉ आस्था, डॉ नंद किशोर, डॉ कपिल, डॉ संजीव, डॉ निशा वर्मा, डॉ अंजलि, डॉ मीनू, डॉ इंदु, डॉ निकिता, डॉ रूबी हजरा, डॉ हरनीत कौर, डॉ रविश, डॉ दीपिका कश्यप आदि ने डॉ मनीष शर्मा को भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की।
AMH News
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।
You May Also Like
Posted in
हिमाचल
देव दिवाली कब है, जानें देवता इस दिन क्यों मनाते हैं दीपावली
Posted by
AMH News
Posted in
हिमाचल
पाँवटा साहिब मस्जिद से लेकर एसडीएम कार्यालय तक होगा रोड चौड़ा -असग़र अली
Posted by
AMH News
More From Author
Posted in
हिमाचल
पाँवटा साहिब मस्जिद से लेकर एसडीएम कार्यालय तक होगा रोड चौड़ा -असग़र अली
Posted by
AMH News