जंगलों को आग से बचाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करें विभाग- गौतम

जिलावासी आपदा सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर सर्म्पक कर दे सकेगें जंगलों में आग लगने की सूचना

नाहन 07अप्रैल – जिला सिरमौर में वनों को आग से बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग जमीनी स्तर त्वरित प्रतिक्रिया दलों का गठन करें। यह आदेश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज आगामी दिनों में जिला में वनों की आग से बचाने के लिए किए जा रहे विभागीय उपायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने राजस्व अधिकारी को आपदा सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 को जंगलों में आग लगने की स्थिति में सूचित करने के लिए सक्रिय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में गठित कमेटियों को सक्रिय करें और आग लगने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि वन हमारी अमूल्य धरोहर है जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है हमें अंतर विभागीय सहयोग से वनों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन करने तथा कमेटियों के संपर्क नंबरों को सांझा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वन विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आग बुझाने वाली सभी मशीनरी को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करें।
उपायुक्त सिरमौर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सरकारी मशीनरी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सकती है विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने व आग को बुझाने के लिए सहयोग करें।

इस बैठक में सभी उपमंडलाधिकारी, राजस्व अधिकारी नारायण सिंह, सौरभ तथा डीएफओ हेड क्वार्टर वेद प्रकाश उपस्थित रहे।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

बड़ी अनहोनी के इंतजार में आईपीएच विभाग वार्ड सदस्य व पंचायत प्रधान के द्वारा की जा चुकी है शिकायत दर्ज फिर भी नहीं हुई कोई सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *