जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित तिरुपति मेडिकेयर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

तिरुपति ग्रुप के कर्मचारियों ने किया रक्तदान

इतने यूनिट किया गया रक्तदान

शिविर में कंपनी के निदेशक अरुण गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रक्तदान शिविर में कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।

दवा निर्माता कंपनी तिरुपति ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल ने कहा कि रक्तदान करना एक नेक काम है। तिरुपति ग्रुप सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती है। कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और इसे ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तिरुपति ग्रुप ने कोरोना काल में भी पांवटा साहिब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिटाइजर टर्नल को स्थापित कर सामाजिक हित में काम किया। साथ ही पीड़ित और जरूरतमंद लोगों का भी सहयोग किया गया।

तिरुपति ग्रुप के लोकेश दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब स्थित तिरुपति मेडिकेयर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर Doon Press Club Paonta करेगा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित

इंदिरा मार्केट में दुकानदारों के आठ लाख से अधिक किराया बकाया बीडीओ ओर बीडीसी चेयरमैन ने दिए दुकानदारों को सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *