जिला प्रशासन और पुलिस को नहीं थी रिवर क्रॉसिंग प्रशिक्षण की सूचना
यमुनाघाट पर अब तक 57 लोग हो चुके हैं हादसों का शिकार
आईटीबीपी के जवानों ने दी सलामी
शनिवार को आईटीबीपी पंचकूला का कमांडो हादसे का शिकार हुआ। हरियाणा पंचकूला से आईटीबीपी के सौ से अधिक कमांडो प्रशिक्षण की प्रशासन और पुलिस को जानकारी नहीं थी। सूचना एस एसडीएम और स्थानीय डीएसपी को नहीं दी गई। बताया जा पोस्टमार्टम के बाद कमांडो के शव को ले जाते आईटीबीपी जवान कपिछले तीन रहा है कि वर्षों आईटीबीपी के कमांडो जवानों की प्रशिक्षण के लिए पांवटा साहिब लाया जाता रहा है।
कमांडो प्रशिक्षण को भी बाहरी राज्यों से जवान पहुंचते है। कमांडो प्रशिक्षण के दौरान पांवटा साहिब में इस तरह का हादसा पहली बार हुआ है। इस बारे में पोस्ट में आईटीबीपी के एक अधिकारी से सवाल पूछा गया, लेकिन बारे में किसी भी तरह इस बारे लेकिन उन्होंने के न देने में असमर्थता जताई नाम न छापने पर केवल इतना कहा कि इस संवेदनशील स्थल पर हादसों और इतने लोगों के पहले भी जान गंवाने
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के यमुनाघाट में आईटीपीपी बीटीसी पंचना के जवानों के कमांडो प्रशिक्षण के दौरान मृतक उत्तराखंड के ट्रेनर कमांडो केश का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ।
म मौजूद पामेला मैदान में आईटीबीपी के मृतक कमांडो को सभी स ने फूल अर्पित किए और सलामी दी। इसके उपरांत मृतक आईटीबीपी
के बारे में कोई भी जानकारी नहीं भी। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और डीएसपी पावटा बीर बहादुर ने कहा कि कमांडो सूचना मिली थी
कमांडो प्रशिक्षण देने वाली टीम संवेदनशील स्थल से थी अनभिज्ञ
कमांडो राकेश प्रजापति का शव पैतृक गांव उत्तराखंड भेज दिया गया है जहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। डीएसपी पांवटा सहर बहादुर सिंह ने कहा कि शनिवार को आईटीबीपी कमांडो प्रशिक्षण में रिवर क्रासिंग के दौरान कमांडी राकेश की डूबने से मौत हो गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद श आईटीबीपी अधिकारियों को सीप दिया गया है।
प्रशिक्षण के बारे में कोई सूचना प्रशासन और पुलिस विभाग को नहीं मिली थी। हादसा होने के बाद
Leave a Reply