दिनांक 24-02-2022 को “Role of Music and Yoga in Human Development” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संगीत विभाग, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब तथा प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में सरस्वती वंदना के पश्चात डॉ किरण बाला शर्मा (संगोष्ठी संयोजिका) ने सभी का स्वागत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा राठौर जी ने संगीत तथा योग विषय को माननीय विकास में महत्वपूर्ण मानते हुए अपने विचार रखे तथा मुख्य अतिथि व अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर स्वागत तथा धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर केशव शर्मा ने संगीत तथा योग की मानवीय विकास में भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री रविंद्र शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। तकनीकी सत्रों में स्रोत व्यक्ति के रूप में प्रोफेसर केशव शर्मा (शिमला), प्रोफेसर सरोज घोष (पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़), डॉक्टर कीर्ति गर्ग (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला), प्रोफेसर प्रवीण उद्धव (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस), डॉ राहुल स्वर्णकार (सागर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश), डॉ राजीव शर्मा (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला), श्री भूमेश कुमार योगी (केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला) ने अपने विचारों से सभी का ज्ञानवर्धन किया। देश के विभिन्न भागों से आए हुए शिक्षकों, शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध पत्र तकनीकी सत्रों में पढ़ें। इन शोध पत्रों पर गहन विचार विमर्श किया गया। शोध पत्रों की अतिरिक्त योग के द्वारा किस प्रकार संगीत के विद्यार्थी लाभान्वित हो सकते हैं विषय पर श्री भूमेश कुमार योगी जी ने प्रयोगात्मक रूप से विभिन्न प्राणायाम, मुद्राएं, आसन आदि का अभ्यास करवाया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन में प्रोफेसर सरोज घोष जी ने योग तथा संगीत के विषय पर अपने विचार रखे तथा विद्यार्थियों को योग और संगीत की महत्व के बारे में बताया। डॉ मृत्युंजय शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पोंटा साहिब की आयोजन समिति के समन्वयक डॉ ऋतु पंत, डॉ उषा जोशी, डॉक्टर जाहिद अली मलिक, डॉ रवि कांत शर्मा, डॉ विनय तोमर, डाॅ धनवंती, डाॅ रेनू , श्री महेश आदि के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र वर्ग उपस्थित रहा। प्रतिभा स्पंदन संस्था के सचिव डॉ वीरेंद्र कौशल, डॉ रजनी] श्री मुकेश कुमार, श्री धर्मेंद्र शर्मा, कुुमारी मीना आदि उपस्थित रहे।
AMH News
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।
You May Also Like
Posted in
Local News
आज के दिन 11वें पंचेन लामा हुए थे लापता, पंचेन लामा
Posted by
AMH News
Posted in
Local News
कलेसर बांध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Posted by
AMH News
Posted in
Local News
लोन के नाम पर ठगीः-
Posted by
AMH News
More From Author
Posted in
हिमाचल
पाँवटा साहिब मस्जिद से लेकर एसडीएम कार्यालय तक होगा रोड चौड़ा -असग़र अली
Posted by
AMH News