हिमाचल में कब से हैं बारिश के आसार, जानिए

शिमला। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम फिर बिगड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 21 मई तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 17 से 21 मई तक बारिश और हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने के भी आसार हैं।
शिमला सहित अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें, तो नेरी 42, ऊना 41.0, चंबा 36.7, धर्मशाला 32.9, कांगड़ा 36.7, सेऊबाग 32.3, बजौरा 34.2, भुंतर 34.4, सैंज 30.7, हमीरपुर 35.3, मंडी 36.6, बरठीं 37.9, सुंदरनगर 36.9, बिलासपुर 40.2, शिमला 27.5, जुब्बड़हट्टी 30.7, सोलन 33.5, कसौली 30.6, धौलाकुआं 39.0 और रिकांगपिओ में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में शिमला 16.0, सुंदरनगर 14.5, भुंतर 12.0, कल्पा 7.4, धर्मशाला 20.9, ऊना 17.0, नाहन 19.7, केलांग 3.9, पालमपुर 18.0, सोलन 14.8, मनाली 4.6, कांगड़ा 18.4, मंडी 14.6, बिलासपुर 15.8, हमीरपुर 15.6, चंबा 14.6, डलहौजी 17.1, जुब्बड़हट्टी 18.2, कुफरी 14.1, कुकुमसेरी 4.9, नारकंडा 11.3, भरमौर 13.4, रिकांगपिओ 10.5, धौलाकुआं 18.1, बरठीं 14.0, कसौली 19.6, पांवटा साहिब 24.0, देहरा गोपीपुर 21.0, मशोबरा 15.5 और बजौरा 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

मिड-डे मील वर्कर को मिलेगा पूरे 12 माह का वेतन

24 ग्राम हेरोइन और 52 हजार कैश के साथ तीन गिरफ्तार, डिस्पोजेबल सिरिंज भी…